बिहार : गया में नदी में दो बच्चे डूबे, नाराज लोगों ने पुलिस वाहन सहित 10 गाड़ियों में लगायी आग

गया :बिहारके गया में आजदोपहरकरीब 12:30 बजे शेरघाटी थाना क्षेत्रके मोरहार नदी से बालू का उठाव करने पहुंचीदस गाड़ियों सहित एक पुलिस जीप को लोगों ने आग के हवाले कर दिया गया. शेरघाटी-चेरकी रोड पर स्थित गांव कोठार के पास नदी में गाड़ियों को जलाया गया है. बतायाजा रहा है कि नदी से बालू उठाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 2:33 PM

गया :बिहारके गया में आजदोपहरकरीब 12:30 बजे शेरघाटी थाना क्षेत्रके मोरहार नदी से बालू का उठाव करने पहुंचीदस गाड़ियों सहित एक पुलिस जीप को लोगों ने आग के हवाले कर दिया गया. शेरघाटी-चेरकी रोड पर स्थित गांव कोठार के पास नदी में गाड़ियों को जलाया गया है. बतायाजा रहा है कि नदी से बालू उठाव के कारण बने खाड़ी में कोठार गांव केदो बच्चों की डूबने से हुई मौत के बादनाराज गांव वालों नेइस घटना को अंजाम दिया.

बिहार : गया में नदी में दो बच्चे डूबे, नाराज लोगों ने पुलिस वाहन सहित 10 गाड़ियों में लगायी आग 4



हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक, कोठार के लोगों ने इस वारदात को अंजाम देते हुएकहा कि नदी से बालू का उठाव करने के कारण बनेखाड़ी में डूबकर आज दो बच्चों की जान चली गयी. घटनाको लेकर नाराजगीजाहिरकरते हुए पुलिस वाहन समेत दस अन्य गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इनलोगोंकेमुताबिक पहले भीकई बच्चे इस नदी में डूब चुके हैं.

बिहार : गया में नदी में दो बच्चे डूबे, नाराज लोगों ने पुलिस वाहन सहित 10 गाड़ियों में लगायी आग 5



जानकारी के मुताबिक घटना के बाद सिटीएसपी सहितकई थानों की पुलिस कोठार गांव पहुंच चुके हैं. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव के ज्यादातर लोग गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं. वहीं, डूबकर मरनेवाले दोनों बच्चोंका शव अबतक बरामद नहीं किया जा सका है.

बिहार : गया में नदी में दो बच्चे डूबे, नाराज लोगों ने पुलिस वाहन सहित 10 गाड़ियों में लगायी आग 6

Next Article

Exit mobile version