सीएम का 28 काे गया में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द
गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 28 मई काे गया में होने वाला कार्यक्रम अब अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. हालांकि, इसकाे लेकर प्रशासनिक तैयारी जाेर-शाेर से चल रही थी. इससे पहले भी पिछले महीने गया आगमन की सूचना के बाद उनका कार्यक्रम स्थगित किया गया था. गौरतलब है कि 28 को सीएम […]
गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 28 मई काे गया में होने वाला कार्यक्रम अब अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. हालांकि, इसकाे लेकर प्रशासनिक तैयारी जाेर-शाेर से चल रही थी. इससे पहले भी पिछले महीने गया आगमन की सूचना के बाद उनका कार्यक्रम स्थगित किया गया था.
गौरतलब है कि 28 को सीएम काे शहर के गांधी मैदान में जीविका समूह की महिलाआें द्वारा आयाेजित कार्यक्रम में शिरकत करना था. उसके बाद शाम तीन से चार बजे तक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में मगध प्रमंडल के सांसद, विधायक, विधान पार्षदाें के साथ बैठक करना था. शाम चार से पांच बजे तक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रमंडल के सभी जिलाें के डीएम, एसपी, उत्पाद विभाग के अधिकारी, नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत के अधिकारी, पीएचइडी के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारियाें के साथ बैठक कर सात निश्चयाें व शराबबंदी की समीक्षा करना था. सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम व अन्य अधिकारी गांधी मैदान स्थित स्टेडियम काे सजाने-संवारने में लगे थे.
समाहरणालय के सभागार में मुख्य अधिकारियाें के बैठने के स्थान काे ताेड़कर वहां की सीटिंग व्यवस्था काे बदला गया. इसमें लाखाें रुपये खर्च किये गये. जीविका समूह के साथ बैठक कर डीएम हमेशा कार्यक्रम की समीक्षा में लगे थे. उधर, आयुक्त लियान कुंगा भी प्रमंडल के अधिकारियाें के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के फाइल काे अद्यतन करने, क्रियान्वयन की जानकारी काे भी अप-डेट करने की जानकारी दी थी. याेजनाओं व विकास कार्य से संबंधित अद्यतन जानकारी 25 मई तक आयुक्त कार्यालय में भेजे जाने का भी निर्देश दिया था. इधर, सीएम का कार्यक्रम रद्द हाेने की पुष्टि डीएम कुमार रवि ने भी की है.