इमामगंज में 65 व गुरारू में 49 पैट्रोलिंग पार्टियां रहेंगी तैनात
गया: नक्सलग्रस्त इमामगंज व गुरारू में गुरुवार को होनेवाले नौवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार का डर दिखाने या बूथों तक आने से रोकने वाले तत्वों पर लगाम कसने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत इमामगंज क्षेत्र में 65 व गुरारू […]
गया: नक्सलग्रस्त इमामगंज व गुरारू में गुरुवार को होनेवाले नौवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार का डर दिखाने या बूथों तक आने से रोकने वाले तत्वों पर लगाम कसने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
इसके तहत इमामगंज क्षेत्र में 65 व गुरारू प्रखंड क्षेत्र में 49 पैट्रोलिंग कम कलेक्टिव पार्टियों (पीसीसीपी) की तैनाती की गयी है. ये सभी मतदान के दौरान क्षेत्र में गश्ती करते रहेंगे व मतदान को भयमुक्त संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायेंगे. गुरुवार को होनेवाले चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों के बारे में एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मतदाताओं को बगैर किसी भय व दबाव के वोट करने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं.
इसके तहत इमामगंज को 17 व गुरारू को 12 सेक्टर में बांट दिया गया है. साथ ही इमामगंज को चार जोन व छह सब जोन और गुरारू को तीन जोन व चार सब जोन में बांट कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त रखने का प्रयास किया गया है. दोनों प्रखंडों को एक-एक सुपर जोन के रूप में रखा गया है. मतदान के दौरान सभी बूथों पर स्टैटिक फोर्स के साथ ही क्षेत्र में भी सीआरपीएफ, एसएसबी व कोबरा के जवान भ्रमणशील रहेंगे. मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा. इसके लिए सीपीएमएफ की कई कंपनियों के जवानों को लगाया गया है.