महाबोधि होटल में 30 से सिखायी जायेगी स्वीमिंग

बोधगया: गया-डोभी रोड पर टेकुना फॉर्म (बीएमपी कैंप-तीन) के पास स्थित महाबोधि होटल में 30 मई से एक पखवारे के लिए स्वीमिंग क्लासेज शुरू होंगे. होटल के मार्केटिंग हेड श्याम सुंदर ने मंगलवार को होटल में ही आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 15 जून तक चलाये जानेवाले स्वीमिंग क्लासेज के लिए स्पेशल ट्रेनर की तैनाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 9:45 AM
बोधगया: गया-डोभी रोड पर टेकुना फॉर्म (बीएमपी कैंप-तीन) के पास स्थित महाबोधि होटल में 30 मई से एक पखवारे के लिए स्वीमिंग क्लासेज शुरू होंगे. होटल के मार्केटिंग हेड श्याम सुंदर ने मंगलवार को होटल में ही आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 15 जून तक चलाये जानेवाले स्वीमिंग क्लासेज के लिए स्पेशल ट्रेनर की तैनाती की गयी है.

इसमें शामिल होनेवाले बच्चों को तीन घंटे तक स्वीमिंग से संबंधित गुर सिखाये जायेंगे. प्रतिदिन दो शिफ्टों यानी मॉर्निंग व इवनिंग में स्वीमिंग क्लासेज चलाये जायेंगे. इस मौके पर महाबोधि होटल के जनरल मैनेजर नीरज कुमार सिन्हा व सहायक जनरल मैनेजर सुभाष विश्वास भी मौजूद थे.

कैंप में शामिल हुए बच्चे
महाबोधि होटल के मार्केटिंग हेड श्याम सुंदर ने बताया कि उनके होटल में 23 से 28 मई तक आयोजित समर कैंप में तक्षशिला स्कूल के 70 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. उन बच्चों को प्रतिदिन तीन घंटे तक एजुकेशनल प्रोग्राम के अलावा स्वीमिंग की भी सुविधा प्रदान की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version