गया : बिहार के गया जिला के डुमरिया थाना अंतर्गत डूबत टोला के समीप पुलिस मुखबिरी के आरोप में माओवादियों ने लोजपा के एक नेता और उनके चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने के साथ तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मनोज यादव ने आज बताया कि मृतकों में लोजपा के जिला स्तर के नेता सुदेश पासवान और उनके चचेरे भाई सुनील पासवान शामिल हैं.
सुदेश पासवान की पत्नी माया रानी काचर पंचायत से दोबारा निर्वाचित होने के लिए पंचायत चुनाव लड़ रही हैं जबकि सुनिल पासवान उसी पंचायत सदस्य के रूप में उम्मीदवार थे. सुदेश और सुनील पर गोलीबारी करने के बाद माओवादियों ने उनके साथ गुजर रहे एक मैजिक वाहन, एक टाटा 407 और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. मनोज ने बताया कि इस हमले में शामिल माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा छापेमारी जारी है.
जानकारी के मुताबिक डुमरिया प्रखंड की काचर पंचायत की निवर्तमान मुखियाएवं मुखिया प्रत्याशी मायारानी के पति एवं लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुदेश पासवान की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वे दुआठ गांव में एक रैली में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे थे. गोलीबारी के दौरान मौके पर मौजूद उनकेचचेरे भाईसुनील पासवान को भी गोली लग गयी.बादमेंइलाजकेदौरान अस्पताल में उनकीभी मौत हो गयी. ग्रामीणाें के मुताबिक, सुदेश पासवान की मौत गोली लगने के बाद मौके परही हो गयी.जबकि उनके भाई की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.