हादसे में 13 माह की बच्ची मरी

फतेहपुर. फतेहपुर अंदर बाजार में गुरुवार को एक ऑटो की चपेट में आने से व्यवसायी रोहित कुमार की बेटी अाराध्या की मौत मौके पर हो गयी. अाराध्या अपने घर के पास ही खेल रही थी. तभी इटमा की तरफ से आ रहे ऑटो ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. चालक ऑटो छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 8:52 AM
फतेहपुर. फतेहपुर अंदर बाजार में गुरुवार को एक ऑटो की चपेट में आने से व्यवसायी रोहित कुमार की बेटी अाराध्या की मौत मौके पर हो गयी. अाराध्या अपने घर के पास ही खेल रही थी. तभी इटमा की तरफ से आ रहे ऑटो ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन को जब्त कर लिया. एसआइ सुबोध कुमार ने बताया कि ऑटो पर थाने का कोड व नंबर नहीं है.

वाहन मालिक के सत्यापन के लिए एमवीआइ से मदद ली जा रही है. घटना से आक्रोशित कई दुकानदारों व ग्रामीणों ने वाहन चालक व वाहन मालिक की गिरफ्तारी के लिए फतेहपुर झंडा चौक पर आगजनी व सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि फतेहपुर में कई वाहन चालक नाबालिग हैं. इन पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. करीब दो घटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

नाबालिग है ऑटो चालक : जिस ऑटो से अाराध्या की मौत हुई, उस वाहन के चालक की उम्र करीब 12 वर्ष थी. कुछ ग्रामीणों ने उसे घटना के वक्त ही पकड़ा था. लेकिन, मौका देख कर वह भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने बताया कि वह शीतलपुर का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version