दूसरे दिन भी लक्की ड्रा के विजेताओं को मिले पुरस्कार

गया: प्रभात खबर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कैरियर फेयर में गुरुवार को होटल गर्व रेसिडेंसिया में दूसरे दिन भी लक्की ड्रा के माध्यम से स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया. दूसरे दिन लक्की ड्राॅ विजेता के रूप में तान्या सिन्हा (पितामहेश्वर), अदिति कुमारी (लखीबाग मानपुर), प्रगति कुमारी (सीपी कॉलोनी), विवेक राज (बंगला स्थान), शुभम राज (गेवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 8:52 AM
गया: प्रभात खबर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कैरियर फेयर में गुरुवार को होटल गर्व रेसिडेंसिया में दूसरे दिन भी लक्की ड्रा के माध्यम से स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया. दूसरे दिन लक्की ड्राॅ विजेता के रूप में तान्या सिन्हा (पितामहेश्वर), अदिति कुमारी (लखीबाग मानपुर), प्रगति कुमारी (सीपी कॉलोनी), विवेक राज (बंगला स्थान), शुभम राज (गेवाल विगहा), राहुल रंजन (तुतवाड़ी गंगामहल), शिवराज कुमार (मंडराज विगहा छोटकी डेल्हा), निशांत आनंद (शहीद भगत सिंह कॉलोनी), अमित रंजन (डेल्हा), नीतीश कुमार (बड़ैला गया) का चयन किया गया. विजेता को पुरस्कार दिया गया है. जिन विजेताओं को पुरस्कार नहीं मिला, वे प्रभात खबर कार्यालय (नूतन नगर) में परिचय पत्र की छाया प्रति देकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version