17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एइएस व जेइ से निबटने की तैयारी में अस्पताल

गया : एइएस व जेइ से निबटने के लिए मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक बीमारी की जांच के लिए किट खरीद ली गयी. इसके अलावा आइसीयू में सभी व्यवस्था पूरी हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि इलाज के दौरान जरूरी दवाओं की खरीद […]

गया : एइएस व जेइ से निबटने के लिए मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक बीमारी की जांच के लिए किट खरीद ली गयी. इसके अलावा आइसीयू में सभी व्यवस्था पूरी हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि इलाज के दौरान जरूरी दवाओं की खरीद की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है.

बीते कुछ वर्षों में एइएस व जेइ के मरीजों में हुए इजाफा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन इस बार विशेष तैयारी में है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस बीमारी को जन्म देनेवाले विषाणु मौसम में नमी आने के साथ पनपते हैं. जून में बारिश की संभावना के साथ ही जिले में इस बीमारी के कई केस सामने आयेंगे.

निफ्ट परीक्षा में गया के 28 स्टूडेंट्स सफल : गया. नेशनल इंस्टीटूयट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में कला संस्कार डिजाइन स्टूडियो के 28 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. संस्था के सदस्य राजेश राठौर ने बताया कि आॅल इंडिया रैंकिंग में स्वर्नव मुखर्जी ने 30, ऋषभ कुमार ने 31, देवांशी अग्रवाल ने 35, रितिका कुमारी ने 138, सुप्रिया भारद्वाज ने 240, सूरज कुमार ने 563, शिवांगी श्रेया ने 642, अभिमन्यु कुमार ने 648, तनिष्क ने 782, राहुल कुमार ने 911, वरुण प्रजापति ने 953 व आतिफ सरफराज ने 992 अंक प्राप्त किये.
तालाब में डूबने से बच्ची की मौत : बोधगया. चेरकी थाने के डुमरी (कुरमावां पंचायत) स्थित एक तालाब में डूबने से 10 वर्षीया बच्ची की मौत गुरुवार को हो गयी. घटना की जानकारी होते ही चेरकी थाने की पुलिस वहां पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. चेरकी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मरनेवाले बच्ची की पहचान डुमरी के मदन सिंह की बेटी खुशी कुमारी के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, बच्ची की मौत के मामले में पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. छानबीन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि बच्ची की मौत किन कारणों से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें