न्याय के लिए साथ-साथ चलें बार व बेंच

गया. गया सिविल कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार ने कहा है कि लोगों के हित में बार व बेंच को एक-दूसरे के साथ मिल कर चलने की जरूरत है. बार व बेंच जब तक एक-दूसरे के साथ मिल कर नहीं चलेगा, तब तक लोगों को न्याय मिल पाना संभव नहीं है. शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 9:00 AM
गया. गया सिविल कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार ने कहा है कि लोगों के हित में बार व बेंच को एक-दूसरे के साथ मिल कर चलने की जरूरत है. बार व बेंच जब तक एक-दूसरे के साथ मिल कर नहीं चलेगा, तब तक लोगों को न्याय मिल पाना संभव नहीं है. शुक्रवार को जिला जज, विशेष परिवार न्यायाधीश व सहयोगी न्यायिक पदाधिकारी के साथ गया बार एसोसिएशन के पुस्तकालय कक्ष में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं.

इस दौरान जिला जज ने अधिवक्ताओं से उनकी समस्याओं की भी जानकारी लीं. जिला जज के आगमन पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश व सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मसउद मंजर, संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, सहायक सचिव अखिलेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, अभय कुमार सिंह व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version