वह स्वयंसेवी संस्था पिपुल फर्स्ट के पनाह में रह कर पली-बढ़ी है व शिक्षा अर्जित कर मैट्रिक की परीक्षा दी है. बात 2010 की है. जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत गोसाई पेसरा गांव के तेजन दास की मौत हो गयी. बताया गया कि भोजन के अभाव में तेजन की मौत हुई थी. पति की मौत के दो वर्ष पहले ही पत्नी मुनिया देवी गुजर चुकी थी. नियति की मार झेलने के लिए घर में तब सोनी कुमारी(10 वर्ष),बहन कविता (पांच वर्ष) व शोभा (चार वर्ष) बच गयी. गांव वालों ने किसी तरह सोनी के पिता का अंतिम संस्कार किया लेकिन अब इन बच्चों की परवरिश बड़ी समस्या थी.
Advertisement
मुफलिसी में गयी माता-पिता की जान बेटी देख रही है डॉक्टर बनने का सपना
गया: रविवार को प्रकाशित हुए मैट्रिक की परीक्षा परिणाम ने लाखों छात्र-छात्राओं को खुशियां तो दी ही, पर बराचट्टी की सोनी कुमारी को अब डॉक्टर बनने की उड़ान भरने का अवसर दे दिया. सोनी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल की है व अब वह डॉक्टर बनना चाहती है. दरअसल, सोनी भी […]
गया: रविवार को प्रकाशित हुए मैट्रिक की परीक्षा परिणाम ने लाखों छात्र-छात्राओं को खुशियां तो दी ही, पर बराचट्टी की सोनी कुमारी को अब डॉक्टर बनने की उड़ान भरने का अवसर दे दिया. सोनी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल की है व अब वह डॉक्टर बनना चाहती है. दरअसल, सोनी भी अन्य छात्र-छात्राओं की तरह ही मैट्रिक की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल की है,लेकिन वह अन्य छात्राओं की तरह अपने माता-पिता का प्यार नहीं पा सकी है.
तक तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह की पहल पर बाराचट्टी के बीडीओ के माध्यम से स्वयंसेवी संस्था पिपुल फर्स्ट एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार को अनाथ हो चुके तीनों बहनों की परवरिश की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. बच्चियों को संस्था द्वारा संचालित रेस्क्यू जंक्शन में रखा गया व बाद में उनका नामांकन कस्तुरबा विद्यालय बाराचट्टी व मानपुर स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय में कराया गया. फिलहाल सोनी ने प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बाराचट्टी से मैट्रिक की परीक्षा दी थी व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है. रेस्क्यू जंक्शन के परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सोनी अब डॉक्टर बनने की चाहत पाल रखी है जिसमें संस्था भरपूर सहयोग करने को तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement