हालांकि माैसम विभाग के अनुसार, साेमवार काे जहां दाे मिलीमीटर बारिश हुई थी, वहीं मंगलवार काे 5.2 मिलीमीटर बारिश हाेने की जानकारी दी गयी. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि दाे-तीन दिनाें तक आसमान साफ रहेगा. बादल छा सकते हैं, पर बारिश नहीं हाेगी. उन्हाेंने बताया कि सूबे के दक्षिण-पूर्वी भाग में एक-दाे दिनाें में आंधी व पानी की संभावना है.
इससे गया में तापमान में एक से दाे डिग्री सेल्सियस की गिरावट अा सकती है. हवा कभी उत्तर ताे कभी पश्चिम की आेर से बहेगी. इस वजह से उमस हाेगी. सांख्यिकी विभाग के जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि प्रभा ने बताया कि अप्रैल में बारिश बिल्कुल नहीं हुई, पर मई महीने में वर्षापात 5.8 मिलीमीटर रिकार्ड किया गया है.