तीन साल से जमे थानेदार व जवान होंगे इधर से उधर
गया: पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही जिले के कई थानेदारों व जवानों को इधर से उधर कर दिया जायेगा. इनमें कई तो तीन साल का टर्म पूरा कर चुके पदाधिकारी होंगे. कई थानाध्यक्षों का तीन साल के पहले भी तबादला किया जा सकता है. इसके लिए पुलिस विभाग […]
गया: पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही जिले के कई थानेदारों व जवानों को इधर से उधर कर दिया जायेगा. इनमें कई तो तीन साल का टर्म पूरा कर चुके पदाधिकारी होंगे. कई थानाध्यक्षों का तीन साल के पहले भी तबादला किया जा सकता है. इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थानों में तैनात थानाध्यक्षों के साथ ही एसआइ व सिपाहियों का भी तबादला किया जा सकता है. इसके लिए गया स्थित पुलिस लाइन में लिस्ट तैयार की जा रही है. उम्मीद है कि मतगणना समाप्त होते ही पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के तबादले का दौर शुरू हो जायेगा.
हालांकि, इसे फिलहाल गोपनीय रखा गया है और जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित सबइंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, जमादार, हवलदार व जवानों की संबंधित थानों में तैनाती की तिथि की जानकारी जुटायी जा रही है. इसके आधार पर उनकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है. हालांकि, इसकी भनक लगते ही पदाधिकारियों में तबादले को लेकर थोड़ी बेचैनी भी दिख रही है, पर प्रशासनिक स्तर पर इसे एक नियमित प्रक्रिया के तहत अमलीजामा पहनाने का काम जारी है.