ध्यान दें: एक से 30 नवंबर तक गया एयरपोर्ट पर होगी रनवे की मरम्मत, एक माह बंद रहेगी विमानों की उड़ान !

बोधगया: गया एयरपोर्ट से एक नवंबर से 30 नवंबर तक विमानों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस बाबत गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार को नयी दिल्ली स्थित डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीडीसीए) की अनुमति का इंतजार है. डीडीसीए से अनुमति मिलने के बाद एक से 30 नवंबर तक गया एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 1:40 AM
बोधगया: गया एयरपोर्ट से एक नवंबर से 30 नवंबर तक विमानों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस बाबत गया एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार को नयी दिल्ली स्थित डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीडीसीए) की अनुमति का इंतजार है.
डीडीसीए से अनुमति मिलने के बाद एक से 30 नवंबर तक गया एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग व उड़ान भरने पर रोक लग जायेगी. इस मामले में एयरपोर्ट ऑथोरिटी सहित विमानों के परिचालन से संबंधित सभी विभागों से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है.
15 वर्षों से नहीं हुआ रनवे रीकारपेटिंग का काम: एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट का रनवे करीब 15 साल पुराना है. इन वर्षों में रनवे रीकारपेटिंग (मरम्मत) से संबंधित उच्चस्तरीय कामकाज कभी नहीं हुआ है. एेसे ही रनवे की लाइफ 10 वर्ष ही होती है. गया एयरपोर्ट के रनवे की स्थिति दिनोंदिन खराब होती जा रही है. रनवे पर चार जगह मेजर प्रॉब्लम हैं. गड्ढे को बार-बार भर कर समतल किया जाता है, लेकिन बार-बार वहां गड्ढे हो जाते हैं.

इन्हीं कारणों से रनवे की डेली चेकिंग होती है. इस समस्या को स्थायी रूप से दूर करने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने 15 मई से 15 जून तक रनवे रीकारपेटिंग कराने की पहल की थी. लेकिन, डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से स्वीकृति नहीं मिल पायी. इसी मामले को लेकर अप्रैल-मई महीने में दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक हुई. उसमें गया एयरपोर्ट पर एक से 30 नवंबर के बीच रनवे रीकारपेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया. इस मामले को लेकर डायरेक्टर जनरल, सिविल एविएशन को पत्र भेजा गया है. अब तक वहां से स्वीकृति नहीं मिली है. लेकिन, शत-प्रतिशत उम्मीद है कि वहां से स्वीकृति मिल जायेगी. इस कारण एक से 30 नवंबर तक गया एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही बंद रहेगी.

Next Article

Exit mobile version