12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य हत्याकांड. 30 दिनों के भीतर पुलिस ने कोर्ट को सौंपी अनुसंधान रिपोर्ट

स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट से किया जायेगा आग्रह : आइजी गया : गया में रोडरेज की घटना में मारे गये छात्र आदित्य सचदेवा के मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी. हाइ प्रोफाइल आदित्य हत्याकांड के आरोपितों रॉकी यादव, बिंदी यादव, टेनी यादव […]

स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट से किया जायेगा आग्रह : आइजी
गया : गया में रोडरेज की घटना में मारे गये छात्र आदित्य सचदेवा के मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी. हाइ प्रोफाइल आदित्य हत्याकांड के आरोपितों रॉकी यादव, बिंदी यादव, टेनी यादव व राजेश कुमार के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं से युक्त चार्जशीट कोर्ट को सौंपी है. इसमें हत्याकांड के गवाहों के बयान व एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गयी अनुसंधान रिपोर्ट शामिल है.
इस मामले के अनुसंधानकर्ता (आइओ) रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने एसीजेएम-चतुर्थ संजय कुमार की अदालत में चार्जशीट के साथ ही केस डायरी भी पेश की. अब इस मामले में आगे की सुनवाई शुरू की जायेगी. उल्लेखनीय है कि विगत सात मई की रात करीब आठ बजे गया स्थित पुलिस लाइन रोड में रोडरेज की एक घटना के बाद आदित्य सचदेवा नामक एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
आदित्य अपने चार साथियों, नासीर, आयुष, अंकित व कैफी के साथ स्वीफ्ट कार में सवार था, जबकि मुख्य आरोपित रॉकी यादव रेंज रोवर गाड़ी में था. गाड़ी में रॉकी के साथ टेनी यादव व राजेश कुमार भी थे. इस मामले में मुख्य आरोपित एमएलसी मनोरमा देवी व पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव ,रॉकी के चचेरे भाई टेनी यादव व एमएलसी के सरकारी बॉडीगार्ड राजेश कुमार (अब निलंबित) के साथ ही बिंदी यादव को भी आरोपित बनाया गया है.
रॉकी यादव, टेनी यादव, राजेश कुमार व बिंदी यादव फिलहाल गया सेंट्रल जेल में बंद हैं. घटना के बाद जांच-पड़ताल करने गया पहुंचे जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने कहा था कि एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी जायेगी. इस दौरान हत्याकांड के अनुसंधान के दौरान एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य के तौर पर कई नमूने एकत्र किये थे. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अदालत को केस डायरी के साथ चार्जशीट भी सौंप दी है.
जोनल आइजी ने बताया कि एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देशन में चार्जशीट तैयार की गयी है. वैज्ञानिक अनुसंधान से प्राप्त सबूत के आधार पर चार्जशीट बनी है. उन्होंने बताया कि अब इस मामले में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से केस की सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह किया जायेगा.
विगत सात मई को हुए हत्याकांड के चारों आरोपित गया सेंट्रल जेल में हैं बंद
इसी स्वीफ्ट कार में अपने दोस्तों के साथ सवार था आदित्य सचेदवा, जिसमें पीछे शीशे पर लगी गोली का निशान दिख रहा है. (फाइल फोटो).
बाल मजदूर रखने के मामले में बिंदी को जमानत
घर में बाल मजदूर रखने के मामले में आरोपित बिंदी यादव को सोमवार को जमानत मिल गयी. बिंदी यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद एसीजेएम-वन आरआर सिंह के कोर्ट ने जमानत दे दी. बिंदी यादव के वकील मोहम्मद कैसर सर्फुद्दीन ने बताया कि उनके मुवक्किल को बाल मजदूर के मामले में पुलिस ने जबरन फंसाया था. उन्होंने बताया कि बाल मजदूर मामले में कोर्ट ने रहत देते हुए बिंदी यादव को जमानत दी है.
आदित्य हत्याकांड में सुनवाई नौ को
आदित्य सचदेवा हत्याकांड में फंसे पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव की जमानत याचिका पर सोमवार को बहस हुई. याचिका पर सुनवाई करते हुए एडीजे-वन सच्चिदानंद सिंह के कोर्ट ने केस डायरी के उपलब्ध नहीं होने के कारण सुनवाई की अगली तिथि नौ जून को मुकर्रर कर दी. बिंदी यादव के वकील मोहम्मद कैसर सर्फुद्दीन ने बताया कि डायरी के अभाव में जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गयी है, पर अब पुलिस केस डायरी के साथ ही मामले में चार्जशीट भी सौंप चुकी है. इस कारण आगामी नौ जून को हत्याकांड में बहस की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें