गया : आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव की मां एवं जदयू की निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी आज जेल से रिहा हाे गयी है. अवैध तरीके से घर में शराब रखने के आरोप में जेल में बंद मनोरमा देवी को पटना हाई कोर्ट से सोमवार को जमानत मिली थी. कोर्ट से आज जमानत के कागजात पहुंचने के बाद आज करीब दोपहर तीन बजेउन्हें गया जेल से रिहा कर दिया गया.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक गया जेल से बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगी. मनोरमा देवी ने न्यायपालिका पर पूरा भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें हर हाल में न्याय मिलने की उम्मीद है.
गौर हो कि आदित्य सचदेवा हत्याकांड में मनोरमा देवी के घर की तलाशी लेने पहुंची पुलिस को विधान पार्षद के घर से शराब की बोतलें मिली थी. उसके बाद उत्पाद विभाग ने उनपर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बाद में मनोरमा देवी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. गया कोर्ट ने इस मामले में मनोरमा देवी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. उसके बाद विधान पार्षद ने हाइकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी.