चोरों ने डुमरी से उड़ायी बोलेरो, चंदौती से बाइक

गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से बुधवार की रात चोरों ने संजय कुमार नामक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी बोलेरो गायब कर दी. इस मामले में संजय कुमार ने फतेहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने घर के बाहर से बोलेरो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 8:42 AM
गया: जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से बुधवार की रात चोरों ने संजय कुमार नामक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी बोलेरो गायब कर दी. इस मामले में संजय कुमार ने फतेहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने घर के बाहर से बोलेरो को गायब पाया व काफी खोजबीन के बाद भी बोलेरो का पता नहीं चल सका.

थाने में दिये आवेदन में उन्होंने बोलेरो के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही इंजन नंबर भी दर्ज किया है. इधर, शहर के चंदौती मोड़ के पास स्थित महावीर कॉलोनी से भी बुधवार की शाम करीब सवा चार बजे एक घर के बाहर खड़ी हीरो ग्लैमर बाइक नंबर बीआर-02 जेड /1989 की चोरी कर ली गयी. बाइक के मालिक अखिलेश कुमार ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री का काम करते हैं व किसी बिजली की वायरिंग ठीक करने एक ग्राहक के घर गये थे. इस मामले में रामपुर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version