केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी बोलीं, गया और वाराणसी में खुलेंगे विधवा आश्रम

गया: केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि गया व वाराणसी में विधवा आश्रम (आश्रय) खोले जायेंगे. इसमें करीब एक हजार विधवा महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी. वह केंद्र सरकार द्वारा मनाये जा रहे विकास पर्व के मौके पर गुरुवार को गया शहर स्थित आजाद पार्क में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 8:44 AM
गया: केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि गया व वाराणसी में विधवा आश्रम (आश्रय) खोले जायेंगे. इसमें करीब एक हजार विधवा महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी. वह केंद्र सरकार द्वारा मनाये जा रहे विकास पर्व के मौके पर गुरुवार को गया शहर स्थित आजाद पार्क में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से हाल ही में वृंदावन में एक हजार विधवाओं के लिए आश्रय खोला गया है. वहां उनके जीवनयापन के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध हैं. गया व बनारस में भी इसी तरह की योजना है, जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा.

‘स्टेप’ व ‘सखी’ से महिलाओं को मिलेगी मदद : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आंगनबाड़ी महिलाओं के वेतनमान बढ़ाये जाने के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बना रही है. साथ ही, केंद्र ने आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर पद पर आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को प्रोन्नत करने का निर्णय लिया है.

कम से कम 10 साल के अनुभववालों को सुपरवाइजर बनाया जायेगा. इसके अलावा 2019 तक देश भर में साढ़े चार लाख नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की योजना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ‘स्टेप’ व ‘सखी’ नाम से महिलाओं के लिए विशेष केंद्र खोलने की योजना है. ‘स्टेप’ व ‘सखी’ का केंद्र हर शहर व गांव में होगा. इन केंद्रों पर पुलिस से लेकर वकील व डॉक्टर मौजूद होंगे, जो पीड़ित महिलाओं की मदद करेंगे. भाजपा नेता ने प्रदेश में नीलगायों की हत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य के लिए कलंक हैं. इन गायों की हत्या करने की अनुमति आखिर दी किसने ?

Next Article

Exit mobile version