गया ओटीए से देश को मिले और 138 सैन्य अधिकारी
गया : शहर स्थित अॉफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) ने शनिवार को 138 नये सैन्य अधिकारियों को देश की सेवा में समर्पित किया. नौवें पासिंगआउट परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आर्मी चीफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग (परम विशष्टि सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशष्टि सेवा मेडल, विशष्टि सेवा मेडल व एडीसी) के सामने […]
गया : शहर स्थित अॉफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) ने शनिवार को 138 नये सैन्य अधिकारियों को देश की सेवा में समर्पित किया. नौवें पासिंगआउट परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आर्मी चीफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग (परम विशष्टि सेवा मेडल, उत्तम
युद्ध सेवा मेडल, अति विशष्टि सेवा मेडल, विशष्टि सेवा मेडल व एडीसी) के सामने 138 सैन्य अधिकारी पास आउट हुए.
इनमें 46 जेंटलमैन कैडेट्स स्पेशल कमीशंड अॉफिसर (एससीओ) व 92 जेंटलमैन कैडेट्स टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) सैन्य अधिकारी बने. यानी, 46 लेफ्टिनेंट हो गये और बाकी 92 इंजीनियर तैयार हुए. इनके अलावा 53 जेंटलमैन कैडेट्स एक साल का प्रशिक्षण प्राप्त कर अब सिकंदराबाद, मऊ व पुणे स्थित मिलिटरी इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन साल की ट्रेनिंग लेंगे.
वहां से ट्रेनिंग लेकर फिर एक माह के लिए गया ओटीए लौटेंगे और यहां से पासआउट होकर अफसर बनेंगे.
देशसेवा के लिए बच्चों को करें तैयार : आर्मी चीफ
इस मौके पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग ने अभिभावकों से अपील की कि वे देश की सेवा के लिए बच्चों को तैयार करें. एकेडमी ने कैडेट्स को अच्छे सैन्य अधिकारियों के रूप में तैयार किया है, अब वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार रखें. उन्होंने पासआउट सैन्य अधिकारियों के उज्ज्वल भवष्यि की कामना की. इसके साथ ही कहा कि किसी भी देश के विकास व समृद्धि इस बात पर नर्भिर करते हैं कि उसकी सीमाएं कितनी सुरक्षित हैं.