बादल छायेंगे आज पर, बरसेंगे परसों
मौसम विभाग की भविष्यवाणी गया : मौसम के करवट लेने का वक्त आ गया है. कमोबेश इसका आगाज भी हो गया है. चार दिन पहले भी बारिश हुई थी और मौसम में नरमी आयी थी. एक बार फिर रविवार की शाम तेज हवा चली. छिटपुट बादल भी छाये रहे. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक […]
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
गया : मौसम के करवट लेने का वक्त आ गया है. कमोबेश इसका आगाज भी हो गया है. चार दिन पहले भी बारिश हुई थी और मौसम में नरमी आयी थी. एक बार फिर रविवार की शाम तेज हवा चली. छिटपुट बादल भी छाये रहे. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि साेमवार व मंगलवार काे आसमान में छिटपुट बादल छाये रहने की उम्मीद है. बुधवार व गुरुवार काे आंधी के साथ बारिश हाेने की उम्मीद है. इसके बाद शुक्रवार व शनिवार काे तेज हवा चल सकती है. हो सकता है कि छिटपुट बारिश भी हाे जाये.
तापमान का हिसाब-किताब: रविवार काे गया का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. शनिवार काे अधिकतम पारा 44.3 डिग्री व न्यूनतम पारा 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शुक्रवार काे गया का अधिकतम पारा 40.5 डिग्री व न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. गुरुवार काे भी अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री व न्यूनतम पारा 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया था. पिछले चार दिनाें से गया का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही रह रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो न्यूनतम व अधिकतम तापमान के बीच का अंतर कम हाे, ताे गरमी ज्यादा हाेती है.