डोभी: पट्टी पंचायत के मध्य विद्यालय चंदा में विद्यालय प्रभारी किरण वर्मा द्वारा मध्याह्न भोजन में गबन व विरोध करने पर विद्यालय की कमेटी सदस्य शीला देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है़.
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के चंदा गांव के मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन का 100 किलो चावल बचा था. इसमें से 90 किलो चावल बिना कमेटी की अनुमति के विद्यालय प्रभारी किरण वर्मा ने पंखा लगाने के नाम पर बेच दिया. विद्यालय कमेटी की सचिव गीता देवी व सदस्य उर्मिला देवी द्वारा पूछे जाने पर प्रभारी ने आपत्ति जतायी. इसी मुद्दे पर रविवार को जीविका सहायता समूह द्वारा विद्यालय परिसर में बैठक रखी गयी थी. इसके लिए विद्यालय कमेटी की एक अन्य सदस्य शीला देवी गांव से दरी लाने जा रही थी. इसी दौरान प्रभारी किरण वर्मा, उनके पुत्र संजीव कुमार, देवर रामप्रवेश सिंह व रामलखन प्रसाद ने शीला देवी के साथ गाली–गलौज करते हुए मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. शीला देवी को स्थानीय ग्रामीणों ने बाराचट्टी पीएचसी में भरती कराया. बाद में उनकी हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसी बात पर भड़के लोगों ने विद्यालय प्रभारी को हटाने व उनके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए विद्यालय में ताला जड़ दिया.
बीइओ व थानाध्यक्ष की बात
इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि विद्यालय पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर ताला खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, गांववाले अपनी मांगों पर अड़ रहे. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. डाेभी थाने में भी आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार काे जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
सोची-समझी साजिश : प्रभारी
विद्यालय कमेटी की सदस्य शीला देवी पर जानलेवा हमला करने के मामले में प्रभारी किरण वर्मा से मोबाइल फोन 9504916163 पर बात की गयी, तो उन्होंने सभी आरोप गलत बताये. श्रीमती वर्मा ने कहा कि कुछ ग्रामीणों द्वारा सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह 1980 से इस विद्यालय में कार्यरत हैं. पहले ऐसी कोई बात नहीं हुई.