पेशी के दौरान फरार हुई महिला को पुलिस ने फिर दबोचा
गया. गुरारू थाना क्षेत्र के दधपा गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के लिए लायी गयी इंदू देवी नामक एक महिला सोमवार को कोर्ट परिसर से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी. लेकिन, उसकी कामयाबी ने ज्यादा देर तक उसका साथ नहीं दिया. सघन खोजबीन में वह फिर से कोर्ट के पास […]
गया. गुरारू थाना क्षेत्र के दधपा गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के लिए लायी गयी इंदू देवी नामक एक महिला सोमवार को कोर्ट परिसर से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी. लेकिन, उसकी कामयाबी ने ज्यादा देर तक उसका साथ नहीं दिया. सघन खोजबीन में वह फिर से कोर्ट के पास ही पुलिस के हत्थे चढ़ गयी. उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
इंदू के बारे में पता चला है कि वह अपने खिलाफ हत्या के एक मामले का सामना कर रही है. आरोप है कि इंदू ने अपनी एक सौतेली बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद उसके शव को जला कर साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की गयी थी. बाद में मृतका के नाना ने इस मामले में पुलिस के समक्ष एक शिकायत दर्ज करायी, जिसके आलोक में पुलिस ने इंदू को गिरफ्तार किया था. हत्या की यह घटना इसी महीने की बतायी गयी है. मृतका का नाम पुष्पा कुमारी था. कथित तौर पर हत्या के वक्त उसकी उम्र 12 वर्ष थी.