17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 फरवरी के बाद एयरपोर्ट रनवे की मरम्मत संभव

गया: बाेधगया में पर्यटकाें की सुविधा का ख्याल रखते हुए एयरपाेर्ट कैंपस में मंगलवार काे डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एयरपोर्ट की मरम्मत का काम अब 15 फरवरी के बाद कराया जायेगा. फिलहाल रनवे की माइनर रिपेयरिंग का ही काम विशेष परिस्थिति में कराया जायेगा. बैठक में […]

गया: बाेधगया में पर्यटकाें की सुविधा का ख्याल रखते हुए एयरपाेर्ट कैंपस में मंगलवार काे डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एयरपोर्ट की मरम्मत का काम अब 15 फरवरी के बाद कराया जायेगा. फिलहाल रनवे की माइनर रिपेयरिंग का ही काम विशेष परिस्थिति में कराया जायेगा. बैठक में गया एयरपाेर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देश पर ही एक नवंबर से हवाई अड्डे के रनवे की मरम्मत कराने के कारण गया हवाई अड्डे पर आवागमन काे अस्थायी रूप से बंद करने की सूचना दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि नवंबर माह से फरवरी तक बाेधगया के अंतरराष्ट्रीय महत्व के दृष्टिकाेण से लाखाें पर्यटक देश-विदेश के विभिन्न भागाें से बाेधगया आते हैं.

डायरेक्टर ने बताया कि मॉनसून के दाैरान हवाई अड्डा के रनवे की विशेष मरम्मत कराना संभव नहीं. ऐसे में विशेष मरम्मत का काम 15 फरवरी के बाद प्रारंभ करने का प्रस्ताव एयरपाेर्ट अॉथाेरिटी के पास भेजा जा रहा. डायरेक्टर ने यह भी बताया गया कि पांच जनवरी से 15 जनवरी 2017 तक बाेधगया में कालचक्र पूजा का आयाेजन निर्धारित है.

इस माैके पर देश-विदेश से लगभग चार लाख बाैद्ध धर्मावलंबियाें व दलाई लामा के आने की भी संभावना है. ऐसी स्थिति में गया हवाई अड्डा पर आवागमन काे बाधित रखना उचित प्रतीत नहीं हाेता है. बैठक में उप विकास आयुक्त संजीव कुमार, बीटीएमसी के सचिव एन दाेरजे व सीआइएसएफ के समादेष्टा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें