नगर निगम की योजना पर एडीबी की लगी मुहर
गया. वार्ड पार्षद शगुफ्ता परवीन के आरोप के बाद नगर निगम द्वारा पाइप लाइन विस्तार व जलापूर्ति केंद्र निर्माण के लिए बनायी गयी योजना पर नगर विकास विभाग से शिकायत की गयी थी. आरोप लगाया गया था कि एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) व अमृत योजना के तहत शहरी क्षेत्र में कई योजनाओं पर काम शुरू […]
गया. वार्ड पार्षद शगुफ्ता परवीन के आरोप के बाद नगर निगम द्वारा पाइप लाइन विस्तार व जलापूर्ति केंद्र निर्माण के लिए बनायी गयी योजना पर नगर विकास विभाग से शिकायत की गयी थी. आरोप लगाया गया था कि एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) व अमृत योजना के तहत शहरी क्षेत्र में कई योजनाओं पर काम शुरू किया जाना है.
उसके बाद भी नगर निगम बोर्ड की बैठक में दबंगता के बल पर योजना पास करायी गयी. शिकायत के बाद नगर विकास विभाग ने इंजीनियरों की एक टीम गया भेज कर जांच करायी. इसमें आरोप निराधार पाया गया. मंगलवार को एडीबी के परियोजना प्रभारी ने गया पहुंच कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली.
शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रसाद ने बताया कि नगर निगम ने शहर में जल संकट दूर करने के लिए 31 योजनाओं का चयन किया है.