फूड प्लाजा अधर में

बोधगया: बोधगया आने वाले तीर्थयात्रियों व सैलानियों के लिए प्रस्तावित फूड प्लाजा का निर्माण अधर में लटकता दिख रहा है. नगर पंचायत ने कालचक्र मैदान के पूरब व समन्वय आश्रम के उत्तर में सड़क किनारे फूड प्लाजा बनाने की योजना बनायी है. इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है. लेकिन, अब तक काम शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 10:02 AM

बोधगया: बोधगया आने वाले तीर्थयात्रियों व सैलानियों के लिए प्रस्तावित फूड प्लाजा का निर्माण अधर में लटकता दिख रहा है. नगर पंचायत ने कालचक्र मैदान के पूरब व समन्वय आश्रम के उत्तर में सड़क किनारे फूड प्लाजा बनाने की योजना बनायी है.

इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है. लेकिन, अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. फूड प्लाजा बनाने के पीछे तर्क यह था कि, यहां पर विभिन्न देशों से संबंधित व्यंजनों की दुकानें खोली जायेंगी तथा बोधगया आने वाले पर्यटक अपने-अपने देशों के पसंदीदा खाना खा सकेंगे. फूड प्लाजा में भारतीय व्यंजनों में साउथ इंडिया व नॉर्थ इंडिया के भोजन उपलब्ध रहेंगे. अब पर्यटन सीजन गुजरने वाला है लेकिन, फूड प्लाजा के निर्माण पर कोई पहल नहीं की गयी है.

चिल्ड्रेन पार्क पर नहीं शुरू हुआ काम
फूड प्लाजा के सामने सड़क के उत्तरी भाग में खाली मैदान पर चिल्ड्रेन पार्क बनाया जाना है. इसके लिए बोधगया क्षेत्र के विधायक फंड से चहारदीवारी के लिए 40 लाख रुपये भी स्वीकृत किये गये हैं. लेकिन, अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है. उल्लेखनीय है कि उक्त मैदान पर बसी सैकड़ों झोंपड़ियों को पिछले वर्ष जून में हटा दिया गया था. नगर पंचायत के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा था कि झोंपड़ियों को हटाने के बाद सड़क को चौड़ा करना है व इस जतीन पर चिल्ड्रेन पार्क बनाया जाना है. हालांकि, इस मैदान पर कोई काम होता न देख फिर से झोंपड़ियां लगने लगी है.

जमीन का नहीं हुआ हस्तांतरण
नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह ने बताया कि फूड प्लाजा के लिए जमीन की मांग अंचल कार्यालय से की गयी थी. अंचल कार्यालय ने जिला प्रशासन को लिखा है लेकिन, अब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण नगर पंचायत ही करायेगा.

Next Article

Exit mobile version