रेलवे कर्मचारियों का यूनिफॉर्म में रहना जरूरी : सीसीएम
गया. सीसीएम महबूब रब ने गुरुवार को गया जंकशन के निरीक्षण के बाद स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में रेलवे अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में साफ-सफाई सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान सीसीएम ने सभी रेलवे अधिकारियों को यूनिफॉर्म में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आप लोगों को […]
सीसीएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गया जंकशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा दी जाये. इसके लिए रेलवे अधिकारी पहले से तैयार रहे. बैठक में यात्रियों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि यात्री से ज्यादा पैसा न वसूले, रेट के अनुसार भोजन, पानी सहित अन्य सामग्री दी जाये. उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए दिये जानेवाले नाश्ते का पैकेट में आइटम बढ़ाने की बातें कहीं. इस मौके पर एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद सहित रेलवे के अधिकारी शामिल थे.
बैठक में यात्रियों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि यात्री से ज्यादा पैसा न वसूले, रेट के अनुसार भोजन, पानी सहित अन्य सामग्री दी जाये. उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए दिये जानेवाले नाश्ते का पैकेट में आइटम बढ़ाने की बातें कहीं. इस मौके पर एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद सहित रेलवे के अधिकारी शामिल थे.