शराब मामले में बिंदी की जमानत पर सुनवाई अब 18 को

गया: घर से शराब मिलने के बाद शराब का उपयोग करने के मामले में फंसे पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी है. अब शनिवार को इस मामले में सुनवाई होगी. गुरुवार को एडीजे-टू प्रीति वर्मा के अवकाश पर होने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 1:39 AM
गया: घर से शराब मिलने के बाद शराब का उपयोग करने के मामले में फंसे पूर्व जिला पार्षद बिंदी यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी है. अब शनिवार को इस मामले में सुनवाई होगी. गुरुवार को एडीजे-टू प्रीति वर्मा के अवकाश पर होने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी व अगली तिथि 18 जून तय की गयी है.

इस मामले की पैरवी कर रहे वकील कैसर सर्फुद्दीन ने बताया कि कोर्ट के अवकाश पर जाने के कारण सुनवाई टल गयी है व अगली तिथि शनिवार को रखी गयी है.

टेनी की जमानत को लेकर मांगी गयी केस डायरी : आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आरोपित रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव की जमानत याचिका पर गुरुवार को एडीजे-वन की अदालत में सुनवाई हुई.
इसमें बचाव पक्ष व सरकार की ओर से बहस कर रहे पीपी ने अपने- अपने पक्ष रखे. दोनों पक्षों को सुनने के बाद एडीजे-वन सच्चिदानंद सिंह ने इस मामले पर आगे की सुनवाई के लिए केस डायरी की मांग की.
इसके लिए अगली तिथि 22 जून मुकर्रर की गयी है. अब निचली अदालत यानी एसीजेएम-चतुर्थ की अदालत से एडीजे-वन की अदालत में केस डायरी भेजा जायेगा व आगामी 22 जून को जमानत याचिका पर सुनवाई की जायेगी.
21 को सभी आरोपितों की होगी पेशी
आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आरोपित रॉकी यादव, टेनी यादव, राजेश कुमार, बिंदी यादव के साथ ही घर से शराब बरामदगी के मामले में आरोपित एमएलसी मनोरमा देवी की आगामी 21 जून को एसीजेएम-चतुर्थ संजय कुमार की अदालत में पेशी होगी. इसी दिन हत्याकांड में एसीलेएम-चतुर्थ की अदालत में संज्ञान होगा व आगे की कार्रवाई पूरी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version