जीटी रोड पर रिफाइंड लदा ट्रक लूटा, चालक को फेंका

शेरघाटी/डोभी : जीटी रोड पर हथियारबंद लुटेरों ने रिफाइंड तेल से लदे एक ट्रक को लूट लिया. लुटेरों ने चालक खलासी सहित तीन लोगों को हाथ-पैर बांध कर डोभी-चतरा मार्ग पर धीरजा पुल के पास बेहोशी की हालत में फेंक दिया. सभी का इलाज पीएचसी में चल रहा है. घटना गुरुवार की देर रात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:53 AM

शेरघाटी/डोभी : जीटी रोड पर हथियारबंद लुटेरों ने रिफाइंड तेल से लदे एक ट्रक को लूट लिया. लुटेरों ने चालक खलासी सहित तीन लोगों को हाथ-पैर बांध कर डोभी-चतरा मार्ग पर धीरजा पुल के पास बेहोशी की हालत में फेंक दिया. सभी का इलाज पीएचसी में चल रहा है. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है.

डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि तीनों की हालत अभी बयान लेने के लायक नहीं है. तीनों को धीरजा पुल के पास फेंका गया था. शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा, तो पुलिस को सूचना दी. डीएसपी के मुताबिक, तीनों की पहचान उत्तर प्रदेश के औराई के अजीतमल थाने के बिकेपुर गांव के रहनेवाले धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह व जसपाल ठाकुर के रूप में हुई है. ट्रक मध्य प्रदेश के मुरैना से बिहारशरीफ के लिए चला था. गुरुवार की रात ट्रक मानपुर से नवादा-वजीरगंज वाली सड़क पर आगे बढ़ा, तो एक डायवर्सन आया. वहां ट्रक धीरे हुआ कि पीछे से आ रही एक बोलेरो ने ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा दिया.

इसमें से करीब आधा दर्जन लोग हथियार के साथ उतरे व ट्रक में बैठे लोगों को बोलेरो में बैठा लिया. उक्त लोगों के पास रहे मोबाइल व पैसे भी छीन लिये. इसके बाद अपराधियों ने चालक-खलासी व एक अन्य व्यक्ति को जहरीला पदार्थ सुंघा बेहोश कर दिया और ट्रक लेकर फरार हो गये.

एक सप्ताह में एक ही स्थान पर दो घटनाएं

11 जून की रात भी इसी तरह हथियाबंद अपराधी डोभी-चतरा मार्ग के धीरजा पुल के पास खाली ट्रक लूट कर फरार हो गये थे. तब भी अपराधियों ने चालक व खलासी को बेहोश कर झारखंड सीमा से सटे बहेरा मोड़ के पास हाथ-पैर बांध कर छोड़ दिया था. एक हफ्ते के भीतर लूट की दो घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा है.

टारगेट पर रहा है हाइवे

दिल्ली से कोलकाता को जोड़नेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग हमेशा से ही अपराधियों के निशाने पर रहा है. आमस क्षेत्र से लेकर बाराचट्टी थानाक्षेत्र के जीटी रोड अपराधियों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. पुलिस के लाख दावे के बाद भी अपराधी घटना के अंजाम देने में हमेशा सफल हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version