मेयर के समर्थन में महिलाएं अनशन पर
गया : जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हंगामा व कर्मियों के साथ मारपीट के मामले को दोबारा निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच और मेयर को दोष मुक्त करने की मांग को लेकर कंडी क्षेत्र के लोग अनशन पर हैं. रविवार को शुरू हुए अनशन के पहले दिन चार महिलाएं शिव व्रती देवी, गिरिजा देवी, निरंजना देवी […]
गया : जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हंगामा व कर्मियों के साथ मारपीट के मामले को दोबारा निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच और मेयर को दोष मुक्त करने की मांग को लेकर कंडी क्षेत्र के लोग अनशन पर हैं.
रविवार को शुरू हुए अनशन के पहले दिन चार महिलाएं शिव व्रती देवी, गिरिजा देवी, निरंजना देवी व परवा देवी अनशन पर रहीं. गांव के लोगों ने बताया कि मांगों की पूर्ति नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
गौरतलब है कि जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कंडी की ग्रामीण केसरी देवी की मौत हो जाने के बाद अस्पताल में हंगामा और कर्मियों के साथ-साथ मारपीट की गयी थी. इस मामले में मेयर विभा देवी मुख्य आरोपित हैं.