घर में घुसा नाली का पानी

मानपुर: नगर निगम वार्ड 49 में न्यू मदरसा स्थित मुहल्ले में सफाई के अभाव में नाले का पानी गली में घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों में नगर निगम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है. स्थानीय पेहानी मुहल्ला निवासी मो ताबिस मो खालीद, मो नेयाज अहमद, मो भोली व मो सावान ने प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

मानपुर: नगर निगम वार्ड 49 में न्यू मदरसा स्थित मुहल्ले में सफाई के अभाव में नाले का पानी गली में घुस गया है. इससे स्थानीय लोगों में नगर निगम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है.

स्थानीय पेहानी मुहल्ला निवासी मो ताबिस मो खालीद, मो नेयाज अहमद, मो भोली व मो सावान ने प्रभात खबर ने बताया कि नाले की सफाई नियमित नहीं होने से सड़कों व गलियों में पानी घुस रहा है. गंदगी के चलते मचछरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है. मसजिद आने में लोगों को परेशानी हो रही है.

सफाई कराने की गुहार कई बार पार्षद से लगायी गयी. लेकिन, कुछ नहीं हुआ. इस मामले में पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद पटवा ने दूरभाष पर बताया कि हमारे वार्ड में नियमित सफाई होती है. तत्काल नगर निगम के मजदूरों का सरदार दूसरी जगह सफाई में व्यस्त है. इससे हल्का कचरा सड़क पर आ गया होगा. कचरे को जल्द साफ करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version