यात्री बंधु ध्यान दें ! एक जुलाई से रेलवे में बदलेंगे कायदे-कानून

गया: एक जुलाई से रेलवे की तरफ से कई अहम बदलाव कर दिये जायेंगे. इनमें कुछ नये नियम लागू होंगे, तो कुछ बदलेंगे. गया जंकशन पर भी इनका असर दिखेगा. तत्काल टिकट की बुकिंग समय में परिवर्तन : एक जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के समय में परिवर्तन कर दिया जायेगा. अब एसी टिकटों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:52 AM
गया: एक जुलाई से रेलवे की तरफ से कई अहम बदलाव कर दिये जायेंगे. इनमें कुछ नये नियम लागू होंगे, तो कुछ बदलेंगे. गया जंकशन पर भी इनका असर दिखेगा.
तत्काल टिकट की बुकिंग समय में परिवर्तन : एक जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के समय में परिवर्तन कर दिया जायेगा. अब एसी टिकटों की तत्काल बुकिंग सुबह 10 से 11 बजे के बीच होगी, जबकि स्लीपर कोचों के लिए बुकिंग सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच हो सकेगी.
तत्काल टिकट कैंसल करने पर मिलेगा रिफंड
तत्काल टिकट कैंसल कराने पर 50 फीसदी रिफंड मिलेगा. अब तक कोई रिफंड नहीं मिलता था.
बढ़ेगी कोचों की संख्या : जुलाई से राजधानी व शताब्दी जैसी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट ही मिलेगा. इसके लिए इन ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ायी जायेगी. जुलाई से राजधानी व शताब्दी जैसी ट्रेनों में सिर्फ मोबाइल टिकट (बुकिंग के दौरान मोबाइल पर टिकट संबंधी आनेवाला मैसेज) ही मान्य होगा, पेपर पेपर टिकट बंद कर दिया जायेगा.
स्थानीय भाषाओं में टिकट की बुकिंग: अब तक रेलवे की ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग सिर्फ हिंदी व अंगरेजी में ही की जाती थी. लेकिन, अब जुलाई से टिकटों की बुकिंग देश की सभी भाषाओं में जा सकेगी.
मिलेंगे सिर्फ कन्फर्म टिकट: जुलाई से सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेंगे. राजधानी व शताब्दी जैसी कम ठहराववाली ट्रेनों की तरह अन्य ट्रेनों में सिर्फ कन्फर्म व आरएसी टिकट ही मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version