आदित्य हत्याकांड : आरोपी टेनी यादव की जमानत याचिका पर अब 24 जून को होगी सुनवाई
गया : आदित्य हत्याकांड में आरोपी रॉकी यादव के साथी टेनी यादव की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज टल गयी है. टेनी यादव की जमानत याचिका पर अगली सुनवाईअब 24 जून को होगी. जानकारी के मुताबिक कोर्ट में केस डायरी उपलब्ध नहींकरायेजाने को लेकर अगली सुनवाई चौबीस जून तक के लिएबढ़ादी गयी है. […]
गया : आदित्य हत्याकांड में आरोपी रॉकी यादव के साथी टेनी यादव की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज टल गयी है. टेनी यादव की जमानत याचिका पर अगली सुनवाईअब 24 जून को होगी. जानकारी के मुताबिक कोर्ट में केस डायरी उपलब्ध नहींकरायेजाने को लेकर अगली सुनवाई चौबीस जून तक के लिएबढ़ादी गयी है.
मालूम हो कि आदित्य हत्याकांड में आरोपी रॉकी यादव के साथी टेनी यादव ने गया कोर्ट में सरेंडरकियाथा.बतायाजाता है कि वारदात के समय टेनी यादव रॉकी के साथ ही था. बता दें कि बिहार के गया में आदित्य सचदेव हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव ने भी अपना गुनाह कबूल लिया है.रॉकी यादव ने पुलिस रिमांड के दौरान ये माना कि उसने ही आदित्य को गोली मारी थी जिसमें उसकी मौत हो गयी.