गया कॉलेज में 24 जून से जमा होगा आवेदन

गया: गया काॅलेज, गया में मेरिट लिस्ट के आधार पर इंटर में नामांकन लेने की तैयारी शुरू हो गयी है. छात्रों के आवेदन का बारीकी से अध्ययन व मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए साइंस, कामर्स व आर्ट्स के लिए टीम बनायी गयी है. यह निर्णय बुधवार को प्रिंसिपल डॉ एमएस इसलाम की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 2:33 AM
गया: गया काॅलेज, गया में मेरिट लिस्ट के आधार पर इंटर में नामांकन लेने की तैयारी शुरू हो गयी है. छात्रों के आवेदन का बारीकी से अध्ययन व मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए साइंस, कामर्स व आर्ट्स के लिए टीम बनायी गयी है.
यह निर्णय बुधवार को प्रिंसिपल डॉ एमएस इसलाम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. प्रिंसिपल का कहना है कि 24 जून से छात्रों का आवेदन काॅलेज प्रशासन प्राप्त करेगा. नामांकन लेने को इच्छुक छात्रों के लिए आवेदन के कोई मानक तय नहीं किये गये हैं. बेहतर अंक से सफलता प्राप्त करने वाले आवेदकों को ही काॅलेज में नामांकन का मौका दिया जायेगा.

गौरतलब है कि पहले में कॉलेज प्रशासन ने कट ऑफ लिस्ट तैयार कर सीधे तौर पर एडमिशन लेने की औपचारिक घोषणा की थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. प्रिंसिपल के आदेश पर एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर ही लिया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि पहली लिस्ट में सीटें फुल नहीं होने की स्थिति में ही दूसरी लिस्ट निकाली जायेगी. प्रिंसिपल का कहना है कि सीटें फूल होते ही काॅलेज के नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version