सुबह सात बजे स्कूल के लिए निकलीं दो छात्राएं, रात साढ़े नौ बजे सियालदह स्टेशन पर मिलीं
गया: शहर के गेवाल बिगहा स्थित एनकेवाइ कंपाउंड में रहनेवालीं सातवीं कक्षा की दो छात्राएं गुरुवार की सुबह स्कूल जाने के दौरान ऑटो से बंगाली कॉलोनी के पास उतर गयीं व दिन भर गायब रही. शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ रहीं नेहा व स्वीटी सुबह करीब सात बजे घर से स्कूल जाने को […]
गया: शहर के गेवाल बिगहा स्थित एनकेवाइ कंपाउंड में रहनेवालीं सातवीं कक्षा की दो छात्राएं गुरुवार की सुबह स्कूल जाने के दौरान ऑटो से बंगाली कॉलोनी के पास उतर गयीं व दिन भर गायब रही. शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ रहीं नेहा व स्वीटी सुबह करीब सात बजे घर से स्कूल जाने को ऑटो में सवार हुईं व थोड़ी दूर जाने के बाद दोनों ऑटो से उतर गयीं. इसके बाद उनका पता नहीं चल रहा था. रात करीब साढ़े नौ बजे रामपुर थाने की पुलिस ने पता लगाया कि दोनों छात्राओं को सियालदह स्टेशन पर जीआरपी ने अपने कब्जे में रखा है.
इस बीच, पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की व छात्राओं को ऑटो से उतारने का कारण भी जानना चाहा. पुलिस को ड्राइवर ने बताया कि दोनों छात्राएं स्कूल में फीस जमा करने के लिए पैसे लेने के नाम पर ऑटो से उतर गयी थीं और फिर वापस नहीं लौटीं. रामपुर थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि दोनों छात्राओं को सियालदह में जीआरपी अपने पास रखी हुई है. उन्हें वहां से लाने के लिए उसके परिजन व थाने से एक पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है.
दोनों छात्राएं सियालदह तक कैसे पहुंच गयीं, उनसे पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा. छात्राओं के गायब होने से दिन भर उनके परिजन शहर के विभिन्न मुहल्लों में ढ़ूंढ़ते रहे व पुलिस भी शहर का चक्कर काटती रही. बताया गया कि नेहा कुमारी गेवाल बिगहा के संधू यादव की बेटी है व स्वीटी कुमारी नेहा की ममेरी बहन है. दोनों एक ही क्लास में भी पढ़ती हैं.