रजौली में शारदा माइंस पर छापा, 15 लोग गिरफ्तार

रजौली: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सवैयाटांड पंचायत के सपही स्थित शारदा माइंस पर गुरुवार को वन विभाग, एसएसबी व जिला पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान शारदा माइंस में बने एक कमरे से 10 बंदूक, 52 कारतूस, एक लैपटॉप, एक कंप्रेशर मशीन, एक जेनेरेटर व एक ड्रिल मशीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 2:01 AM
रजौली: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सवैयाटांड पंचायत के सपही स्थित शारदा माइंस पर गुरुवार को वन विभाग, एसएसबी व जिला पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान शारदा माइंस में बने एक कमरे से 10 बंदूक, 52 कारतूस, एक लैपटॉप, एक कंप्रेशर मशीन, एक जेनेरेटर व एक ड्रिल मशीन जब्त की गयी. साथ ही, मौके से भागते 15 लोगों को एसएसबी के जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, शारदा माइंस पर छापामार दल के पहुंचते ही काफी संख्या में मौके से लोग जंगल की ओर भागने लगे.
इसके बाद एसएसबी के जवानों ने दौड़ा कर 15 लोगों को पकड़ लिया और शारदा माइंस के बेस कैंप में लाया. वहां वन संरक्षक, गया के अधिकारी अभय द्विवेदी ने पकड़े गये लोगों से माइंस की लीज का कागजात मांगा, पर कागजात उपलब्ध नहीं कराया. अवैध खनन करा रहे अबरक माफिया का नाम भी नहीं बताया. इसके बाद जिला वन पदाधिकारी आलोक कुमार ने उनके कमरों की तलाशी ली. इसमें उन्हें कई अहम दस्तावेज मिले. तलाशी के दौरान कमरे में रखी एक अलमारी को खोला गया, तो उसमें से 10 बंदूक, 52 कारतूस, एक लैपटॉप के अलावा अन्य सामान मिला. फिर एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. इसके बाद हथियार जब्त कर लिये गये.
सड़क को बंद कर किया हमला
छापेमारी कर लौट रहे एसएसबी के जवानों और वन विभाग के अधिकारियों पर झलकडिहा गांव के ग्रामीणों ने सड़क को अवरुद्ध कर पत्थर से हमला कर दिया. अपने बचाव में जवानों ने भी हल्का बल प्रयोग किया. इस पर भीड़ बिखर गयी. सभी अधिकारी आगे बढ़े. लेकिन, झलकडिहा से आगे पहुंचे, तो सिमरियाटांड़ के ग्रामीणों ने भी रास्ता अवरुद्ध कर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद जवानों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बीतर किया. इस पथराव में एसएसबी के कुछ जवानों को भी चोटें आयीं. इस मौके पर रजौली थाना के एसआइ राजेश चौधरी भी जवानों के साथ मुस्तैद रहे.
गिरफ्तार लोग
शारदा माइंस से गिरफ्तार लोगो में गया जिले के कोंच थाने के गेंद बिगहा गांव का युगल किशोर यादव, नारायणपुर गांव का चंद्रशेखर यादव, केसपा गांव का महेश पांडेय, बलराम कुमार सोनी, औरंगाबाद जिले के मोमिनपुर गांव का कुंदन सिंह, एक अन्य गांव का उमेश ठाकुर, खड़गडिहा गांव का बसंत सिंह, मुंगेर जिले के फरदा गांव का प्रभुनंदन कुंवर, मुकेश वर्धन, चतरा जिले के हंटरगंज का महादेव भुइंया, हंटरगंज थाने के तरबगान गांव का तपेश्वर भुइंया, रजौली के झलकडिहा गांव का असगर अली, चटकरी का दुर्गा सिंह व नालंदा जिले के सिलाव का उपेंद्र सिंह व अन्य शामिल हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version