वीसी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जायेगा और इसके लिए हम सभी प्रयासरत भी हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमें बातचीत के दौरान मर्यादा का ख्याल जरूर रखना चाहिए. वीसी ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में मंगलवार को किसी बात को लेकर थोड़ा विवाद हो गया था, जिसे ठीक कर लिया जायेगा. वीसी ने कहा कि त्यागपत्र देनेवाले प्रशासनिक पदाधिकारियों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जायेगा.
इसके बाद बुधवार को कुलपति ने कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में चाय पर बुलाया व संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए छोटे-मोटे विवादों से दूर रहने का आग्रह किया. हालांकि, एमयू कैंपस में अचानक बिगड़ चुके हालात पर नजर रखने को लेकर सिटी एसपी अवकाश कुमार, डीएसपी रविशंकर प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी एमयू मुख्यालय पहुंचे व कुलपति के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया.