23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू के पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा नामंजूर

गया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में मंगलवार को शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व कुलसचिव के बीच हुए विवाद के बाद गोलबंद होते हुए जिन प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था, उनके त्यागपत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे. बुधवार को कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने अपने कक्ष में मीडिया को बताया कि परिवार के सदस्यों में […]

गया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में मंगलवार को शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व कुलसचिव के बीच हुए विवाद के बाद गोलबंद होते हुए जिन प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था, उनके त्यागपत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे. बुधवार को कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने अपने कक्ष में मीडिया को बताया कि परिवार के सदस्यों में कभी-कभार विभेद हो जाता है. इसे आपसी बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया जायेगा. इस दिशा में दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है.

वीसी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जायेगा और इसके लिए हम सभी प्रयासरत भी हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमें बातचीत के दौरान मर्यादा का ख्याल जरूर रखना चाहिए. वीसी ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में मंगलवार को किसी बात को लेकर थोड़ा विवाद हो गया था, जिसे ठीक कर लिया जायेगा. वीसी ने कहा कि त्यागपत्र देनेवाले प्रशासनिक पदाधिकारियों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद कुलसचिव सह डीएसडब्ल्यू, प्रोक्टर सह प्रभारी परीक्षा नियंत्रक, कॉलेज निरीक्षक, वित्त पदाधिकारी सहित 11 पदाधिकारियों ने शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक द्वारा अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से इस्तीफा कुलपति कार्यालय को सौंप दिया था.

इसके बाद बुधवार को कुलपति ने कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में चाय पर बुलाया व संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए छोटे-मोटे विवादों से दूर रहने का आग्रह किया. हालांकि, एमयू कैंपस में अचानक बिगड़ चुके हालात पर नजर रखने को लेकर सिटी एसपी अवकाश कुमार, डीएसपी रविशंकर प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी एमयू मुख्यालय पहुंचे व कुलपति के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें