एमयू के पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा नामंजूर
गया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय में मंगलवार को शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व कुलसचिव के बीच हुए विवाद के बाद गोलबंद होते हुए जिन प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था, उनके त्यागपत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे. बुधवार को कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने अपने कक्ष में मीडिया को बताया कि परिवार के सदस्यों में […]
वीसी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का निदान किया जायेगा और इसके लिए हम सभी प्रयासरत भी हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमें बातचीत के दौरान मर्यादा का ख्याल जरूर रखना चाहिए. वीसी ने कहा कि उनकी गैरमौजूदगी में मंगलवार को किसी बात को लेकर थोड़ा विवाद हो गया था, जिसे ठीक कर लिया जायेगा. वीसी ने कहा कि त्यागपत्र देनेवाले प्रशासनिक पदाधिकारियों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जायेगा.
इसके बाद बुधवार को कुलपति ने कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में चाय पर बुलाया व संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए छोटे-मोटे विवादों से दूर रहने का आग्रह किया. हालांकि, एमयू कैंपस में अचानक बिगड़ चुके हालात पर नजर रखने को लेकर सिटी एसपी अवकाश कुमार, डीएसपी रविशंकर प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी एमयू मुख्यालय पहुंचे व कुलपति के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया.