मऊ ओपी उड़ाने की दी धमकी कोंच का शिक्षक गिरफ्तार
टिकारी : गया जिले के टिकारी अनुमंडल स्थित मऊ ओपी प्रभारी से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर मऊ ओपी को उड़ा देने की धमकी दी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया भोला ठाकुर नामक […]
पुलिस की गिरफ्त में आया भोला ठाकुर नामक आरोपित कोंच थाना क्षेत्र के खबरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में वेतनभोगी शिक्षक है. उसकी उम्र करीब 50 वर्ष है. वह मानसिक रूप से थोड़ा ढीला बताया जाता है. पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है. उसके मोबाइल फोन का सीडीआर (कॉल डिटेल रेकॉर्ड) भी निकाला जा रहा है, ताकि उसके संपर्क में रहनेवाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटायी जा सके.
बुधवार को मऊ ओपी प्रभारी मिथिलेश प्रसाद सिंह के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात नंबर से फोन आया व कहा गया कि उन्हें दो लाख रुपये देने होंगे. अगर रुपये नहीं दिये, तो मऊ ओपी को उड़ा दिया जायेगा. इस पर ओपी प्रभारी ने फोन करनेवाले के बारे में पूछा, तो बताया गया कि वह नक्सलियों का एरिया कमांडर बोल रहा है.
इसके बाद फोन को काट दिया. मऊ ओपी प्रभारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के नाम से टिकारी थाने में मामला दर्ज कराया गया. मोबाइल फोन नंबर की जांच-पड़ताल की गयी, तो वह कोंच थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय खबरा में बतौर शिक्षक के रूप में कार्यरत भोला ठाकुर का निकला. इसके बाद भोला ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि भोला ठाकुर से पूछताछ हो रही है. उसके मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकाला जा रहा है.