किराये की बिल्डिंग से मिलेगी मुक्ति
टिकारी: टिकारी स्थित आइटीआइ काॅलेज कुछ ही दिनों में किराये के भवन को छोड़ देगा. संस्थान की खुद की बिल्डिंग में पढ़ाई-लिखाई होगी. शिक्षण संस्थान का 21 कमरोंवाला दो मंजिला भवन बन कर तैयार हो गया है. रंगरोगन का भी काम अंतिम चरण में है. काॅलेज प्रशासन अब उद्घाटन की रूपरेखा तैयार करने में जुट […]
टिकारी: टिकारी स्थित आइटीआइ काॅलेज कुछ ही दिनों में किराये के भवन को छोड़ देगा. संस्थान की खुद की बिल्डिंग में पढ़ाई-लिखाई होगी. शिक्षण संस्थान का 21 कमरोंवाला दो मंजिला भवन बन कर तैयार हो गया है. रंगरोगन का भी काम अंतिम चरण में है. काॅलेज प्रशासन अब उद्घाटन की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है.
उल्लेखनीय है कि आइटीआइ कॉलेज वर्ष 2011 से ही किराये के भवन में चल रहा था. शुरुआत में वह टिकारी राज हाइस्कूल की बिल्डिंग के हॉस्टल परिसर में चलता था. इसके बाद वह एसबीआइ के पीछे किराये के भवन में ही शिफ्ट हो गया. समय के साथ स्थितियां संस्थान के अनुकूल हुईं, तो उसे सरकार की ओर से जमीन मिल गयी. कुछ वक्त बीतने के बाद उसे भवन निर्माण के लिए धन भी मुहैया करा दिया गया. लंबे इंतजार के बाद संस्थान सज-धज कर तैयार हो गया.
नयी बिल्डिंग बनाने में करीब पांच करोड़ 39 लाख रुपये की लागत आयी है. प्रबंधन का कहना है कि निर्माण एजेंसी उसे 15 जुलाई तक बिल्डिंग सौंप देगी. इसके बाद उसका उद्घाटन किया जायेगा.