757 ने डाले वोट, मतगणना आज
गया: श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति इलाके चाैदहसइया, गयापाल का मंगलवार काे विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में मतदान संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गये. समिति के मुख्य चुनाव आयुक्त कृष्ण लाल टइया ने बताया कि पंडा समाज के एक हजार […]
गया: श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति इलाके चाैदहसइया, गयापाल का मंगलवार काे विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में मतदान संपन्न हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गये. समिति के मुख्य चुनाव आयुक्त कृष्ण लाल टइया ने बताया कि पंडा समाज के एक हजार मत हैं, जिनमें 757 वोट डाले गये. मतगणना बुधवार काे हाेगी व नयी कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को 10 जुलाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. श्री टइया के अलावा दाे अन्य चुनाव अधिकारियों में सुनील कुमार हल व गजाधर लाल धाेकड़ी के अलावा अन्य आठ सहयाेगियाें की देखरेख में मतदान कराया गया. उनकी देखरेख में बुधवार काे मतगणना हाेगी.
उम्मीदवारों के नाम : अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवाराें में निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया लाल मिश्र, पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल पाठक, दामाेदर लाल गाेस्वामी व गजाधर लाल कटरियार, सचिव पद के तीन उम्मीदवाराें में निवर्तमान सचिव गजाधर लाल पाठक, पूर्व सचिव विनाेद लाल मेहरवार, शिव लाल भइया, कोषाध्यक्ष के लिए दाे उम्मीदवाराें में निवर्तमान काेषाध्यक्ष कन्हैया लाल चाैधरी व मणिलाल बारीक के अलावा सदस्याें में 20 शामिल हैं. इनमें हेमंत चाैधरी उर्फ डब्बू बाबू, गाैतम कुमार गायब, संताेष कुमार बारीक, रामचंद्र गुर्दा, राजू लाल भइया, प्रमाेद लाल गुर्दा, गाेपेश बारीक उर्फ गाेपा बारीक, दीपक लाल हल, अजय लाल कटरियार, शंभु लाल बिट्ठल, नारायण लाल गुर्दा, मुन्ना गुर्दा, रामनाथ बिट्ठल, संजय कुमार नकफाेफा, विवेक लाल भइया, महेश लाल गुपुत, बच्चू लाल चाैधरी, चुन्नू मउआर, सदानंद लाल गुर्दा व विष्णु लाल पाठक उर्फ बउआ अहीर शामिल हैं. वाेटराें काे मतपत्र पर नाम के आगे मुहर लगाना था. सदस्य के लिए खड़े 20 उम्मीदवाराें में सिर्फ आठ सदस्याें के आगे मुहर लगाना है. चूंकि आठ ही सदस्य का चयन हाेता है. आठ से अधिक पर मुहर लगाने पर वह मतपत्र रद्द समझा जायेगा.