75 प्रतिशत से अधिक मतदान

गया: व्यवहार न्यायालय के परिसर में बुधवार को वर्ष 2014-15 के लिए बार एसोसिएशन के 19 पदों के लिए वोट डाले गये. साथ ही, देर शाम से मतों की गिनती भी शुरू कर दी गयी. आधी रात को कार्यकारिणी के सभी सात पदों के परिणाम घोषित कर दिये गये. बार एसोसिएशन चुनाव के मुख्य निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 9:55 AM

गया: व्यवहार न्यायालय के परिसर में बुधवार को वर्ष 2014-15 के लिए बार एसोसिएशन के 19 पदों के लिए वोट डाले गये. साथ ही, देर शाम से मतों की गिनती भी शुरू कर दी गयी. आधी रात को कार्यकारिणी के सभी सात पदों के परिणाम घोषित कर दिये गये.

बार एसोसिएशन चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भीम सिंह ने बताया कि चुनाव में 1566 में से 1181 वोटरों (75 प्रतिशत से अधिक) ने वोट डाले. मतों की गिनती जारी है, जो पूरी रात चलेगी. गुरुवार की सुबह तक सभी पदों के परिणाम सामने आ जायेंगे.

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एक, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, सचिव पद के लिए एक, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, संयुक्त सचिव पद के लिए तीन, सहायक सचिव पद के लिए तीन और कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों के लिए मत डाले गये. इस चुनाव में कुल 47 प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि इस मतदान के लिए बनाये गये पांच

बूथों के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एस राजेश आनंद, अभय कुमार सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद, शिशिर कुमार कौंडिल्य व नदीम सुल्तान और भ्रमणशील सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रवींद्र प्रसाद, ब्रज भूषण सिंह, मृत्युंजय कुमार शर्मा व ब्रज बिहारी प्रसाद सिन्हा को नियुक्त किया गया था. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

बनी रही गहमागहमी
बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पूरे दिन कोर्ट परिसर में गहमागहमी बनी रही. इस मैदान में प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में मत डलवाने के लिए काफी प्रयास करते रहे.

Next Article

Exit mobile version