बिहार में बाइक चुराने के लिये विशेष मास्टर चाबी का करते थे प्रयोग, पढ़ें
गया : पुलिस ने विशेष चाबी का प्रयोग कर मिनटों में बाइक चुराने वाले अन्तरराज्यीयगिरोह का भंडाफोड़ किया है. गया पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब तीनों गया कोर्ट परिसर से बाइक चुराने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने उनके पास से विशेष मास्टर […]
गया : पुलिस ने विशेष चाबी का प्रयोग कर मिनटों में बाइक चुराने वाले अन्तरराज्यीयगिरोह का भंडाफोड़ किया है. गया पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब तीनों गया कोर्ट परिसर से बाइक चुराने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने उनके पास से विशेष मास्टर की और तीन चोरी की बाइक भी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक यह बाइक चुराने के लिये विशेष रूप से बनायी गयी मास्टर की का प्रयोग करते थे. उस चाबी की खासियत यह थी कि उससे किसी भी बाइक का लॉक आसानी से खुल जाता था.
शातिर अपराधियों से पुलिस थी परेशान
पुलिस ने इन अपराधियों को सिविल लाइन इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में इस इलाके में बाइक चोरी की ज्यादा घटनाएं हो रही थीं. एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. सादे लिबास में पुलिस के जवानों को उन स्थानों पर तैनात किया गया था जहां से बाइक ज्यादा चोरी होती थी. इसी क्रम में गया कोर्ट परिसर के पास बाइक चुराते यह तीनों अपराधी पकड़े गये.
झारखंड में बेचते थे बाइक
गिरफ्त में आये तीनों बाइक चोरों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वह गया और आसपास के इलाके से चुरायी गयी बाइक को कोडरमा और हजारीबाग में महज 10 हजार रुपये में बेच देते थे. पुलिस इस गिरोह के सरगना को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. यह अबतक काफी बाइक उड़ा चुके हैं.