पीड़ितों के बीच बांटी गयीं राहत सामग्रियां

गया: परैया के हरिदासपुर गांव में नौ जनवरी को लगी आग की चपेट में आये पीड़ितों के बीच गुरुवार को जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने राहत सामग्री का वितरण किया. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हरिदासपुर गांव पहुंची जदयू की टीम ने गांववालों से घटना की जानकारी ली और सरकार द्वारा भी मुआवजा दिलाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 9:40 AM

गया: परैया के हरिदासपुर गांव में नौ जनवरी को लगी आग की चपेट में आये पीड़ितों के बीच गुरुवार को जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने राहत सामग्री का वितरण किया.

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हरिदासपुर गांव पहुंची जदयू की टीम ने गांववालों से घटना की जानकारी ली और सरकार द्वारा भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पीड़ित लोगों के बीच छह कंबल, 12 दरी, डेढ़ सौ किलो चावल, डेढ़ सौ किलो आटा, 24 थाली, 24 ग्लास, 24 कटोरा, 24 कस्तरी व तीन हजार रुपये बांटे. जिला अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है. इस अगलगी की चपेट में आने से छह परिवार प्रभावित हुए थे.

उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को गांधी मैदान में आयोजित संकल्प रैली में भाग लेने के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हुए उदय चंद्रवंशी के परिजनों को भी मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की है. इस मौके पर जदयू नेता शौकत अली, रोशन पटेल, मधेश्वर चंद्रवंशी, मरकडेय सिंह, प्रभात कुमार राउत, अमित यादव, परैया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version