बिहार : गया के वजीरगंज में बस पलटी, दर्जन भर यात्री घायल

गया:बिहारमें गया के वजीरगंजमेंबुधवार की सुबहएक बससड़ककिनारे पलट गयी. जिसमेंसवारकरीब दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की सूचनाहै. इनमें से गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को बेहतर इलाज के अस्पताल में भरती कराया गया है. शुरूआती जानकारी के मुताबिकबस में कुल साठ यात्री सवार थे. घटना बुधवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 12:17 PM

गया:बिहारमें गया के वजीरगंजमेंबुधवार की सुबहएक बससड़ककिनारे पलट गयी. जिसमेंसवारकरीब दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की सूचनाहै. इनमें से गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को बेहतर इलाज के अस्पताल में भरती कराया गया है. शुरूआती जानकारी के मुताबिकबस में कुल साठ यात्री सवार थे.

घटना बुधवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास घटित हुआ.बतायाजाता है कि बस में कुल साठ यात्रीसवारथे और यह बस सिलिगुडी से देवघर होतेहुएवापसलौटरहीथी. तभीहादसेका शिकारहो गयी. बसके सड़ककिनारे पलट जानेसे इसमें सवार करीब दर्जन भर यात्रीघायल हो गये. जिनमें सेगंभीररूप से घायल सात यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए अस्पतालमेंभरती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामलेकीछानबीन मेंजुटीहै.

Next Article

Exit mobile version