गया कॉलेज में बेहतर माहौल बनायेगा आंतरिक गुणवत्ता सेल, रैगिंग पर भी रहेगी नजर
गया: गया कॉलेज में नये सत्र के शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इसी के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराये जाने के लिए आंतरिक गुणवत्ता सेल ने कार्य करना शुरू कर दिया है. इस सेल की खासियत है कि कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों के अलावा शहर के नामचीन व्यक्ति भी इसमें शामिल […]
गया: गया कॉलेज में नये सत्र के शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इसी के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराये जाने के लिए आंतरिक गुणवत्ता सेल ने कार्य करना शुरू कर दिया है. इस सेल की खासियत है कि कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों के अलावा शहर के नामचीन व्यक्ति भी इसमें शामिल हैं, जो गुणवत्ता पर अपनी नजर रखेंगे व सलाह भी देंगे. इस सेल के चेयरमैन खुद प्रिंसिपल होते हैं, जिनके दिशा निर्देश में सेल अपनी अहम जिम्मेदारियों को निभायेगी. सेल में सेवानिवृत्त चिकित्सक व काॅलेज को भूमि दान करनेवाले डालमिया परिवार के सदस्य केदार डालमिया भी हैं. इस सेल के सदस्यों ने नये सत्र के मद्देनजर काम करना शुरू कर दिया है.
कॉलेज में पढ़ने के लिए आनेवाले विद्यार्थियों को बेहतर माहौल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छता व पेयजल की सुविधाएं मुहैया कराना सेल का प्रमुख काम है. इसके अलावा एंटी रैगिंग सेल चलाना व उस पर पैनी नजर बनाये रखने का काम भी इसी सेल का है. साथ ही में एससी-एसटी के छात्रों के साथ भेदभाव की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सेल के तहत ही आती है. इन सभी कार्यों पर तेजी से सेल ने काम करना शुरू दिया है.
आयेंगे िहंदी व उर्दू के विद्वान
साथ ही उर्दू व हिंदी भाषा के उत्थान के लिए सेल ने प्रेमचंद जयंती मनाने का मन बनाया है. इस मौके पर हिंदी व उर्दू के विद्वान शिरकत करेंगे. जयंती के अवसर पर मेहमान विद्वान छात्रों को अहम जानकारी देंगे. इस योजना को सफल बनाने के लिए काॅलेज प्रशासन जुट गया है.
कुछ ही दिनों में सामने आने लगेगा परिणाम
सेल ने अपनी जिम्मेदारियों के तहत कॉलेज में नये सत्र के लिए काम करना शुरू कर दिया है. कुछ ही दिनों के भीतर उनके द्वारा किये गये कार्य का परिणाम सामने अाने लगेगा. इससे काॅलेज की बेहतरी की बड़ी उम्मीदें बंधी हैं.
एमडी इस्लाम, प्रिंसिपल, गया काॅलेज