ट्रेनों में लूट व चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

गया : ट्रेनों में लूटपाट व चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को सीआइबी के जवानों ने शुक्रवार को धर दबोचा. सीआइबी के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन में लूटपाट व चोरी करने की नीयत से कोडरमा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 11:45 PM

गया : ट्रेनों में लूटपाट व चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को सीआइबी के जवानों ने शुक्रवार को धर दबोचा. सीआइबी के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन में लूटपाट व चोरी करने की नीयत से कोडरमा में ट्रेन पर चढ़े थे. जवानों को शक होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें आरपीएफ की कस्टडी में लाया गया.दोनों अपराधियों की पहचान लखीसराय के गढहीविशनपुर गांव के विकास कुमार व पटेल मंडल के रूप में की गयी है.

उन्होंने बताया कि ट्रेन में दोनों एक महिला के पास खड़े होकर चोरी के फिराक में थे. जवानों ने गश्ती के दौरान उन पर शक होने पर पकड़ लिया. उनके पास से दो मोबाइल फोन, लेडीज पर्स व कैश बरामद किये गये हैं. पता चला है कि अासनसोल-गया पैसेंजर में चोरी कर वे सियालदह एक्सप्रेस में चढ़ गये थे. पुलिस को सूचना मिली कि दो चोर अासनसोल-गया पैसेंजर में चोरी करके सियालदह एक्सप्रेस में चढ़ गये हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version