आज एक हजार प्रतिभावान विद्यार्थी हाेंगे सम्मानित
गया कॉलेज के एकता भवन में प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समाराेह आज गया : गया कॉलेज के एकता भवन में शनिवार काे प्रभात खबर की तरफ से प्रतिभा सम्मान समाराेह, 2016 का आयाेजन किया गया है. प्रभात खबर कई सालाें से जिले के प्रतिभावान छात्राें काे सम्मानित करते आ रहा है़ इस वर्ष भी […]
गया कॉलेज के एकता भवन में प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समाराेह आज
गया : गया कॉलेज के एकता भवन में शनिवार काे प्रभात खबर की तरफ से प्रतिभा सम्मान समाराेह, 2016 का आयाेजन किया गया है. प्रभात खबर कई सालाें से जिले के प्रतिभावान छात्राें काे सम्मानित करते आ रहा है़ इस वर्ष भी 30 जुलाई काे प्रतिभा सम्मान का आयाेजन किया गया है़ एकता भवन में यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा़ इसमें पहले छात्र-छात्राआें के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी़
इसके बाद मुख्य अतिथि व अतिथियाें की उपस्थिति में समाराेह शुरू हाेगा. समाराेह में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अव्वल आनेवाले प्रतिभावान स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा़ इस समाराेह के मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे एम इश्तियाक हैं.
विशिष्ट अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के प्रति कुलपति डॉ आेम प्रकाश राय व सीआरपीएफ के कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा हाेंगे. इनके अलावा अतिथियाें में मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण डॉ नंद कुमार यादव, गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएस इसलाम, पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड विनय कुमार भी शामिल हैं. सम्मानित होने वाले छात्र अपने स्कूल के टॉपर होंगे. प्रभात खबर की तरफ से बोर्ड परीक्षा परिणाम आते ही स्कूलों से संपर्क कर अव्वल आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों की सूची जुटायी गयी है,
जिन प्रतिभा संपन्न छात्रों का नाम सूची में शामिल नहीं है, वैसे छात्र भी समारोह में पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर के कर्मचारी मौके पर उपस्थित होंगे.
प्रभात खबर की ओर से समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बीच विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य प्रतिभा सम्मान समारोह में अपने विद्यालय के टॉपर बच्चों को शामिल होने के लिए 8521811000, 9431292973, 9852185028 पर संपर्क कर सकते हैं. सम्मान समारोह को लेकर टॉपर आने वाले छात्र-छात्राओं के बीच उत्सुकता बनी हुई है.