रेल अफसरों के सामने छलका सहायकों का दर्द

कहा- सोने के लिए चौकी नहीं, टपकती छत के नीचे कटती हैं रातें गया : जंकशन स्थित सहायक (कूली) आवास का जंकशन के अफसरों ने शनिवार को जायजा लिया. निरीक्षण में निकले स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, स्टेशन मास्टर आरके भारती, लालबाबू व अन्य अधिकारियों के सामने सहायकों ने अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने बताया कि उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 8:06 AM
कहा- सोने के लिए चौकी नहीं, टपकती छत के नीचे कटती हैं रातें
गया : जंकशन स्थित सहायक (कूली) आवास का जंकशन के अफसरों ने शनिवार को जायजा लिया. निरीक्षण में निकले स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, स्टेशन मास्टर आरके भारती, लालबाबू व अन्य अधिकारियों के सामने सहायकों ने अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने बताया कि उनका आवास काफी जर्जर हाल में है. सोने के लिए एक चौकी तक नहीं है. सभी बक्सा लगा कर सोते हैं.
छत जर्जर होने के कारण बारिश होने पर पानी टपकता है. इससे कमरे में पानी जमा हो जाता है. ऐसे में प्लेटफॉर्म पर सोकर रात गुजारनी पड़ती है.
छत से गिरता है प्लास्टर : सहायकों ने बताया कि आये दिन कमरे की छत से प्लास्टर टूट कर गिरता है. डर बना रहता है कि कहीं किसी रोज सोये हाल में सिर पर न गिर जाये. उन्होंने बताया कि छत की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी गयी. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. इधर, स्टेशन प्रबंधक ने सहायकों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस भवन की मरम्मत करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version