गया जंकशन भी वाइ-फाइ से हुआ लैस
गया: बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के बाद अब गया जंकशन पर भी वाइ-फाइ सेवा बहाल हो गयी है. सोमवार से रेलयात्रियों को वाइ-फाइ की सुविधा मिलने लगी है. फिलहाल, यह सुविधा 20 मिनट के लिए दी जा रही है. इसके लिए जंकशन पर एक काउंटर भी खोला गया है, जिसमें यात्रियों को एक फोटो, […]
गया: बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के बाद अब गया जंकशन पर भी वाइ-फाइ सेवा बहाल हो गयी है. सोमवार से रेलयात्रियों को वाइ-फाइ की सुविधा मिलने लगी है. फिलहाल, यह सुविधा 20 मिनट के लिए दी जा रही है. इसके लिए जंकशन पर एक काउंटर भी खोला गया है, जिसमें यात्रियों को एक फोटो, आइकार्ड, टिकट व मोबाइल नंबर जमा करना होगा.
रेलवे बोर्ड के आदेश पर मुगलसराय कार्यालय ने रेलटेक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को यह जिम्मेवारी दी थी. कंपनी ने एक सप्ताह पहले ही काम शुरू किया था और सोमवार को सेवा बहाल कर दी गयी. कागजात जमा करने के 24 घंटे के अंदर यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. एक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जब भी आप जंकशन पर आयेंगे, तो सिर्फ टिकट नंबर बताने पर ही आपको यह सुविधा मिलने लगेगी.
प्लेटफॉर्म एक से लेकर नौ तक दायरे में
वाइ-फाइ का दायरा एक से लेकर नौ नंबर प्लेटफॉर्म तक होगा. इस रेंज से बाहर जाते ही वाइ-फाइ की सुविधा खत्म हो जायेगी. हालांकि, कुछ दिनों के बाद रेंज को बढ़ाया जा सकता है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए रेलयात्रियों के पास स्मार्ट फोन होना जरूरी है. स्मार्ट फोन के सहारे ही यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
सेवा के लिए जमा होने लगे कागजात
सूत्रों के अनुसार, वाइ-फाइ कार्यालय का विधिवत उद्घाटन तीन अगस्त को एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे. हालांकि, उद्घाटन से पहले रेलयात्रियों को वाइ-फाइ की सुविधा देने के लिए कागजात जमा लेना शुरू कर दिया गया है.