वीसी के आश्वासन पर सीयूएसबी के स्टूडेंट्स ने समाप्त किया धरना

गया: बीए-बीएड व बीएससी-बीएड के कोर्सों को मान्यता नहीं होने के विरोध में पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे विद्यार्थियों ने मंगलवार की शाम वीसी के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया. अब सभी धरानार्थी बुधवार से क्लास करेंगे. वीसी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की आेर से मान्यता संबंधी कार्रवाई की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 1:55 AM
गया: बीए-बीएड व बीएससी-बीएड के कोर्सों को मान्यता नहीं होने के विरोध में पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे विद्यार्थियों ने मंगलवार की शाम वीसी के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया. अब सभी धरानार्थी बुधवार से क्लास करेंगे. वीसी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की आेर से मान्यता संबंधी कार्रवाई की जा रही है.
उम्मीद है कि दिसंबर तक समस्या का समाधान हो जायेगा. दरअसल, बीए-बीएड व बीएससी-बीएड कोर्स में 2013-17 व 2014-18 सत्र के तहत बड़ी संख्या में छात्रों ने एडमिशन लिया था. यूनिवर्सिटी की ओर से पढ़ाई भी शुरू कर दी गयी. इस बीच छात्रों को पता चला कि जिस कोर्स की वे पढ़ाई कर रहे हैं, उसकी मान्यता ही नहीं है. इस बात की औपचारिक जानकारी के मिलने के बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से संपर्क किया, तो बात सही निकली. उस वक्त आश्वासन दिया गया था कि मान्यता मिल जायेगी, पर अब तक मान्यता नहीं मिली. इस बात के करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद विद्यार्थियों ने पिछले सोमवार से धरने पर बैठ गये थे. धरने के दौरान छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि वीसी मंगलवार को आयेंगे व वार्ता करेंगे. बावजूद इसके आंदोलन चलता रहा.
दोपहर बाद पहुंचे कुलपति
मंगलवार की दाेपहर बाद सीयूएसबी के कुलपति हरिश चंद सिंह राठौर यूनिवर्सिटी पहुंचे. उन्होंने छात्रों से करीब आधा घंटे तक बातचीत की. इस दौरान वीसी ने यूनिवर्सिटी की ओर से मंत्रालयस्तर पर की गयी कागजी कार्रवाई का हवाला दिया. छात्रों को भरोसे में लेने के लिए उन्होंने कई कागजात भी दिखाये.

साथ ही कहा कि दिसंबर तक समस्या का समाधान हो जायेगा. इस बात पर छात्रों ने उनसे आश्वासन संबंधित बातें लिखित में देने को कहा, जिस पर वह नाराज हुए और काेरे कागज पर उन्होंने आश्वासन संबंधी बातें लिख कर दें दी. लेकिन, छात्रों ने रिसीव नहीं किया. छात्रों का कहना है कि विधिवत रूप से आश्वासन लिखित में नहीं दिया गया है, इससे हम निराशा हैं. छात्रों का कहना है कि वीसी ने उन्हें निष्कासित करने की धमकी भी दी है. इस बात से छात्र भयभीत हैं. उनका कहना है कि अब यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भरोसा नहीं रहा.

Next Article

Exit mobile version