पंचायत समिति की बैठक में गायब रहे कई विभागों के अधिकारी
टिकारी:प्रखंड सभागार में नवगठित पंचायत समिति की पहली बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के गायब रहने पर सदस्यों ने आपत्ति जतायी. बैठक शुरू होने के साथ ही जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों का परिचय कराया गया. जिस विभाग से पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, उनसे कारण पूछने की बात सदस्यों ने कहीं. पहली बैठक में आंगनबाड़ी, शिक्षा […]
पहली बैठक में आंगनबाड़ी, शिक्षा व्यवस्था व जनवितरण प्रणाली से संबंधित मुद्दे छाये रहे. बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर ने बताया कि प्रखंड में 210 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें 208 संचालित हैं. पोषाहार के लिए 10,600 रुपये शेष जमा है. बीडीसी सुनील कुमार ने कहा कि प्रखंड के ग्रामीण इलाके में बिजली सप्लाइ की व्यवस्था जर्जर है. इसके कारण आये दिन घटनाएं होती रहती है़ विभाग इसमें कोई सुधार करने को तैयार नहीं है.
बिजली विभाग व स्वास्थ्य विभाग से कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहने के पर सदस्यों ने काफी हंगामा किया. एमओ सुरेंद्र पंडित ने बताया कि प्रखंड में कुल राशन कार्डधारियों की संख्या 54,509 है. सदस्यों ने जानना चाहा कि केंद्र सरकार के माध्यम से बीपीएल परिवार को मिलने वाले गैस कनेक्शन की प्रक्रिया क्या है.
जलालपुर की मुखिया अनिता देवी ने राशन कार्ड में त्रुटि की बात कहीं. मुखिया सुबोध सिंह ने शिवनगर मुख्य पइन की सफाई का मामला उठाया. बीडीसी रंजय सिंह ने आमकुआं पंचायत के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर में समय से संचालन नहीं होने की बात सदन में उठाया. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सविता देवी ने की. बैठक में उपप्रमुख कविता देवी, भोला सिंह, रानी कुमारी, मुखिया जितेंद्र कुमार, जगन्नाथ शर्मा, राकेश रंजन व मिंटू देवी आदि उपस्थित थे़